टॉप 10 में बल्लेबाजों में आया ये पाक ओपनर, जाने अन्य प्लेयर्स का हाल
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान टी20 बल्लेबाजों में टॉप 10 में आ गये है. रिजवान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. पाकिस्तान ने तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में जिम्बाब्वे को 2-1 से मात दी थी.
28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और तीसरे टी20 में 82 और 91 रनों की पारी खेली थी. अब इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और भारत के ओपनर रोहित शर्मा को पछाड़कर रिजवान टॉप 10 में आ गये. इस रैंकिंग में रिजवान को पांच स्थान का फायदा हुआ और वो दसवें नंबर पर पहुंचे.
भारत के कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल की टी 20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वो पहले की तरह पांचवें और सातवें पायदान पर हैं. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं.
इंग्लैंड के डेविड मलान पहले नंबर पर हैं. आईसीसी पुरुष टी-20 टीम रैंकिंग में की बात की जाये तो जिम्बाब्वे की टीम को पाकिस्तान को हराने का फायदा मिला है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos