अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

इस शख्‍स ने माथे से फोड़ डाले 254 अखरोट सिर्फ एक मिनट में, गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

नई दिल्ली : अखरोट खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभादायक होता है क्‍योंक‍ि यह ओमेगा-3 का सबसे अच्‍छा सोर्स होता है. यह डायबिटीज में तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे कब्‍ज भी दूर हो जाती है. अगर आप इसे नियमित तौर पर खाते हैं तो शरीर में कॉलेस्‍ट्रॉल की मात्रा भी नियंत्रित रहती है. इसलिए दिल की सेहत के लिए अखरोट किसी वरदान से कम नहीं. इससे हड्डियां भी मजबूत रहती हैं. पर इसे तोड़ना जरा मुश्किल होता है. कई बार तो दांतों से भी इसे तोड़ना संभव नहीं होता. अगर आपको अखरोट फोड़ना हो तो क्‍या करेंगे? हथौड़ा ढूंढेंगे.

दरवाजे के पीछे ले जाकर तोड़ने की कोशिश करेंगे. मगर आप जानकर हैरान होंगे कि एक शख्‍स ने अपने माथे से 254 अखरोट फोड़ डाले और वह भी सिर्फ एक मिनट में. इनका नाम है मोहम्मद राशिद. पाकिस्तान के रहने वाले मोहम्मद राशिद कुछ ऐसा कर दिखाया था कि ये विश्व रिकॉर्ड बन गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में भी इसे दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि यह मुकाबला भारत के एस.नवीन कुमार और मोहम्मद राशिद के बीच था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हाल ही में इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्‍स की दोनों हाथ पीछे बंधे हुए हैं. सामने टेबल पर अखरोट रखे हुए हैं और वह अपने माथे से इन्‍हें धड़ाधड़ तोड़ता जा रहा है. यूजर्स यह देखकर हक्‍के बक्‍के रह गए हैं. प्रत‍ियोगिता में भारत के नवीन ने एक मिनट में 239 अखरोट सिर से फोड़कर सबको चौंका दिया था. पर बाद में आए मोहम्मद राशिद उनसे भी तेज निकले. उन्होंने एक मिनट में 254 अखरोट फोड़ डाले. आप जानकर और भी हैरान होंगे कि दोनों प्रतियोगियों के सिर से खून भी बहने लगा था.

वीडियो को अब तक 31 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने लाइक भी किया है. इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा, इसे देखकर मुझे सिरदर्द हो गया. दूसरे ने कहा-इसीलिए एल‍ियन हमारी धरती पर नहीं आते. तीसरे ने लिखा, मैं कोशिश करूं तो अखरोट कम, मेरा माथा ज्‍यादा चकनाचूर हो जाएगा. एक शख्‍स ने आपत्‍त‍ि भी जताई. आख‍िर आप लोगों को इस कार्य के लिए प्रोत्‍साह‍ित क्‍यों कर रहे हैं. सिर्फ प्रचार के लिए ऐसा करना ठीक नहीं.

Related Articles

Back to top button