टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ये शख्स कर रहा था नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, कॉलर तक पहुंची पुलिस

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में आए धमकी भरे कॉल से जुड़े मामले में महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस को शनिवार को बड़ा दावा किया है। पुलिस ने बताया कि कॉलर की पहचान जेल में बंद अपराधी एवं गैंगेस्टर जयेश कांता के तौर पर हुई है, जो बेलगावी (कर्नाटक) जेल में सजा काट रहा है। उसने जेल के भीतर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में धमकी भरे फोन किए थे।

पुलिस ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी दी जा रही थी। कॉल करने वाला एक कुख्यात गैंगस्टर एवं हत्या का अपराधी जयेश कांथा है, जो कर्नाटक की बेलगावी जेल में कैद है। नागपुर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि उसने जेल के भीतर अवैध तौर पर फोन का उपयोग किया तथा गडकरी के कार्यालय में फोन करके धमकी दी। आगे की तहकीकात के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगावी के लिए रवाना हो गई है।

वहीं, बेलगावी जेल प्रशासन ने अपराधी के पास से एक डायरी को कब्जे में लिया है। नागपुर पुलिस ने अपराधी के लिए प्रोडक्शन रिमांड मांगा है। नागपुर पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की पूछताछ के लिए अपराधी से पूछताछ की जानी आवश्यक है। इसलिए उसे महाराष्ट्र लेकर जाएंगे। इधर, कथित धमकी भरे कॉल के पश्चात् नागपुर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक, BSNL नेटवर्क के रजिस्टर्ड नंबर से गडकरी के दफ्तर के लैंडलाइन नंबर पर सुबह 11।25 बजे, 11।32 बजे और दोपहर 12।32 बजे तीन कॉल मिली। कॉल रिकॉर्ड रिसीव किए जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने ने कहा कि मंत्री गडकरी के समारोह स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 3 फोन कॉल आए थे। हमारी अपराध शाखा की टीम सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) पर काम करेगी। एक एनालिसिस किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button