KL राहुल का ऑलटाइम फेवरेट बल्लेबाज है यह खिलाड़ी, आप भी जानिए
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया लॉकडाउन का पालन कर रही है। ऐसे में खिलाड़ी भी घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही खिलाड़ी अपने फैन्स के साथ बने रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहे हैं। टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अपने फैन्स के साथ जुड़ने के लिए टि्वटर का सहारा लिया। उन्होंने टि्वटर पर एक सवाल-जवाब का सेशन रखा, जिसमें फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे। इस दौरान राहुल ने अपनी पसंद, टैटू, क्रिकेट, परिवार को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। केएल राहुल ने इस दौरान अपने ऑलटाइम फेवरेट बल्लेबाज का नाम भी बताया।
केएल राहुल ने अपने ऑलटाइम फेवरेट बल्लेबाज को चुनते हुए किसी भारतीय खिलाड़ी को ना चुनकर एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का नाम लिया। उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस खिलाड़ी को अपना फेवरेट बल्लेबाज बताया है।
केएल राहुल से जब एक फैन ने उनके ऑलटाइम फेवरेट बल्लेबाज का नाम पूछा तो उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को ना चुनकर दक्षिण अफ्रीका एबी डिविलियर्स को चुना। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ”मुझे लगता है मेरे ऑलटाइम फेवरेट बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं।” बता दें कि आईपीएल में केएल राहुल और एबी डिविलियर्स आरसीबी की तरफ से एक साथ खेल चुके हैं।