आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिये ये प्लेयर चयनित
स्पोर्ट्स डेस्क : फरवरी महीने के पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ की लिस्ट में पुरुषों में रविचंद्रन अश्विन, जो रूट और काइल मेयर्स को जगह मिली है. दूसरी ओर महिलाओं में इंग्लैंड से टेमी ब्यूमोंट, न्यूजीलैंड से ब्रूक हालीडे और इंग्लैंड से नताली स्काइवर को स्थान दिया गया है.
अश्विन ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 106 रन बनाने के साथ तीसरे टेस्ट में अपने करियर में 400 विकेट झटकने का रिकॉर्ड हासिल किया है. अश्विन तीन टेस्टों में 176 रन बना चुके हैं और उन्होंने 24 विकेट झटके है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया.
दूसरी ओर रूट ने दो दोहरे शतक सहित श्रीलंका और भारत के खिलाफ लगातार तीन शतक मारे थे. भारत के खिलाफ रूट ने तीन मैचों में 333 रन बनाये और उन्हें छह विकेट की सफलता मिली. रूट ने पहले टेस्ट में 218 रन बनाये थे जिसके चलते इंग्लैंड ने भारत को मात दी थी. स्काइवर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट झटके वाली गेंदबाज थीं.
वही मेयर्स ने अपने डेब्यू टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन की पारी खेल पहले टेस्ट में टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. ब्यूमोंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सभी तीन मैचों में अर्धशतक मारे. उन्होंने इस सीरीज में 231 रन बनाये. हालीडे ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 110 रन बनाने के साथ दो विकेट झटके. स्काइवर ने सीरीज में 96 रन बनाये और पांच विकेट झटके.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos