नेटफ्लिक्स पर छाया ये रोमांटिक C-Drama, स्लो-बर्न लव स्टोरी ने जीता दर्शकों का दिल; IMDb रेटिंग 7.9

अगर आप रोमांटिक सी-ड्रामा के शौकीन हैं और कुछ नया देखने की तलाश में हैं, तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह चाइनीज सीरीज आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकती है। साल 2024 में रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। खास बात यह है कि इसकी शूटिंग फिनलैंड की बर्फीली लोकेशन्स पर की गई है, जो कहानी को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है।
क्या है इस रोमांटिक सीरीज का नाम?
इस सीरीज का नाम है ‘Amidst a Snowstorm of Love’। कहानी यिन गुओ और लिन यिआंग के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दोनों ही प्रोफेशनल स्नूकर प्लेयर हैं। विदेश में एक बर्फीली रात के दौरान इन दोनों की मुलाकात होती है, जो धीरे-धीरे एक गहरी और सच्ची लव स्टोरी में बदल जाती है। सीरीज में इनके करियर स्ट्रगल के साथ-साथ प्यार के हर छोटे-बड़े एहसास को बेहद सादगी से दिखाया गया है।
IMDb और दूसरी रेटिंग्स ने बढ़ाया क्रेज
इस रोमांटिक सी-ड्रामा को IMDb पर 7.9 की शानदार रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं, चीन के पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Tencent पर इस सीरीज ने रिकॉर्डतोड़ व्यूज हासिल किए थे। MyDramaList जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर इसे 8.6/10 की हाई रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता को साफ दर्शाती है।
नेटफ्लिक्स पर कहां और कैसे देखें?
‘Amidst a Snowstorm of Love’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। यह सीरीज हिंदी या इंग्लिश डब में नहीं है, लेकिन इसमें इंग्लिश सबटाइटल्स दिए गए हैं, जिससे इंटरनेशनल दर्शक भी आसानी से इसे एंजॉय कर सकते हैं।
क्यों खास है ये C-Drama?
यह सीरीज उन दर्शकों के लिए खास है जो फास्ट रोमांस की बजाय स्लो-बर्न लव स्टोरी देखना पसंद करते हैं। इसमें प्यार अचानक नहीं होता, बल्कि छोटी-छोटी मुलाकातों, मैसेजेस और इमोशनल कनेक्शन के जरिए धीरे-धीरे पनपता है। कुल 30 एपिसोड्स वाली यह सीरीज पारंपरिक चाइनीज ड्रामा से अलग है, जहां बिना जरूरत के ड्रामे के एक सच्ची और शांत प्रेम कहानी दिखाई गई है।



