स्पोर्ट्स

टेस्ट क्रिकेट से इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने लिया रिटायरमेंट

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच में 40.02 की औसत से 4163 रन बनाने वाले बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. अंतिम बार टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले प्लेसिस वहा कमाल नहीं दिखा सके थे. उतरे थे जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

डु प्लेसिस ने टेस्ट फार्मैट में 10 शतक और 21 अर्धशतक मारे. उन्होंने अपना उच्चतम स्कोर 199 रन पिछले वर्ष दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में बनाया था. नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले प्लेसिस ने पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी20 की कप्तानी छोड़ी है.

प्लेसिस को 2016 में एबी डिविलियर्स के बाद ये जिम्मेदारी मिली थी. प्लेसिस ने अपने बयान में बोला कि ये सभी के लिये मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला वर्ष रहा. अनिश्चितता के कई पहलुओं के बावजूद ये मेरी स्पष्ट राय रही और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज मेरी अंतिम सीरीज होगी.

वैसे इसे ऐसे कह सकते है कि जहां से शुरू वहीं खत्म हो रहा है. ये कठिन था लेकिन मैं अपने रिटायरमेंट को लेकर स्पष्ट हूं. उन्होंने बोला कि, अगर मुझे 15 वर्ष पहले कोई बोलता कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिये कप्तानी और 69 टेस्ट मैच खेलूंगा तब मुझे ये विश्वास नहीं होता. प्लेसिस ने इसके साथ अपनी वाइफ और परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के प्रति भी आभार जताया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button