स्पोर्ट्स

अपने संन्यास के पांच साल बाद लौटेगा ये स्टार फुटबॉलर

स्पोर्ट्स डेस्क : साल 2016 में रिटायरमेंट लेने वाले ज्लाटान इब्राहिमनोविच जल्द ही इंटरनेशनल फुटबॉल में वापसी करेंगे और फिर से अपने देश स्वीडन के लिये फुटबॉल खेलेंगे.

39 वर्षीय इब्राहिमनोविच को मार्च के आखिरी में खेले जाने वाले विश्व कप क्वालिफायर टीम में जगह दी गयी है. इसकी स्वीडन फुटबॉल टीम के हेड कोच जैनी एंडरसन ने भी पुष्टि की है.

स्वीडन के स्टार स्ट्राइकर ने सोशल मीडिया से इंटरनेशनल फुटबॉल में अपने लौटने के बारे में बात बोली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्वीडन की फुटबॉल किट में फोटो साझा करते हुए लिखा- ‘द रिटर्न ऑफ द गॉड’.

एसी मिलान क्लब के स्टार स्ट्राइकर ज्लाटान इब्राहिमनोविच ने स्वीडन के लिये अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच वर्ष 2016 में खेला था और 2016 यूरोपियन चैंपियनशिप के बाद रिटायरमेंट लिया था.

उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 116 मैचों में 62 गोल किये थे. संन्यास के 5 वर्ष बाद अब एक बार फिर से ज्लाटान जब वापसी करेंगे तो सबसे पहले स्वीडन के लिये विश्व कप क्वालिफायर में जॉर्जिया और कोसोवो के खिलाफ खेलेंगे.

फुटबॉल का अगला विश्व कप अगले वर्ष होगा इसके क्वालिफायर के लिये स्वीडन की टीम में ज्लाटान इब्राहिमनोविच का नाम है. 25 मार्च को स्वीडन विश्व कप क्वालिफायर मैच जॉ़र्जिया से खेलेगा. फिर दूसरे मैच में कोसोवो के खिलाफ और दोस्ताना मैच 31 मार्च को इस्तोनिया के खिलाफ खेलेगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button