राज्यराष्ट्रीय

इस राज्य को मिलने वाली है एक और वंदे भारत, जमकर कमाई कर रही पहली ट्रेन

तिरुवनंतपुरम : भारत में निर्मित वंदे भारत ट्रेनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। कई राज्य केंद्र से वंदे भारत ट्रेनों की मांग कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि केंद्र सरकार दक्षिणी राज्य केरल को एक और वंदे भारत ट्रेन आवंटित कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पी.के. कृष्णदास ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र केरल के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस पर विचार कर रहा है।

रेलवे यात्री सुविधा समिति के निवर्तमान अध्यक्ष ने द हिंदू को बताया कि केरल के पास दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने की कई वजह हैं। कृष्णदास ने कहा कि केरल से होकर गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अन्य क्षेत्रों में चलने वाली इसी तरह की ट्रेनों की तुलना में अधिक कमाई कर रही है। अधिकांश दिनों में वंदे भारत ट्रेन भरी रहती है। दूसरी ट्रेन राज्य की यात्रा करने वाली जनता को बेहतर सेवा प्रदान करेगी।

कृष्णदास ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और दूसरी वंदे भारत ट्रेन के लिए केरल की सिफारिश की है। उन्होंने कहा, “मंत्री ने अनुरोध पर अनुकूल विचार करने का वादा किया है।” कृष्णदास ने कहा कि उन्हें केरल के लिए ऐसी दूसरी ट्रेन मिलने में कोई बाधा नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 700 रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि कम से कम 26 रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं के संबंध में हवाई अड्डों के मानकों पर खरे उतरें। उन्होंने कहा, “आधुनिकीकृत स्टेशनों की सूची तेजी से बढ़ रही है।”

बता दें कि हाल ही में केरल में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज को बढ़ाने की डिमांड की गई थी। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। हालांकि शीर्ष अदालत ने इसे खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए केंद्र सरकार को यह निर्देश देने से इंकार कर दिया कि इस ट्रेन को केरल के तिरूत रेलवे स्टेशन पर रोकी जाए। कोर्ट ने कहा कि यह मामला सरकार के नीतिगत क्षेत्र के तहत आता है। पीठ ने कहा कि आप चाहते हैं कि वंदे भारत तिरुर में रुके, लेकिन हम सरकार को निर्देश नहीं देंगे।

बता दें कि अभी केरल में केवल एक वंदे भारत ट्रेन चल रही है। केरल की वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच किया जाता है। दोनों डेस्टिनेशन के बीच की दूरी 501 किलोमीटर है जिसे करीब 8 घंटे में ये ट्रेन पूरा करती है। इस दौरान ट्रेन कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड और कन्नूर स्टेशन पर रुकती है। केरल में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 20633/20634 कासरगोड – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस है।

Related Articles

Back to top button