नही रहा ये सूमो रेसलर, जापान के चिकित्सा आपात स्थिति पर खड़े हुए सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क : जापान में हो रही सूमो कुश्ती में 28 वर्षीय पहलवान हिबिकिरोयू की सिर के बल गिरने से मौत के बाद इस घटना के बाद जापान में खेल के दौरान चिकित्सा आपात स्थिति की प्रतिक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे है.
जापानी मीडिया के मुताबिक घटना के बाद सूमो पहलवान को प्राथमिक उपचार देने के लिए वहां कोई चिकित्साकर्मी नहीं था. सूमो अधिकारियों ने बोला कि हिबिकिरोयू ने 2011 में डेब्यू किया था.
इस बारे में जापान सूमो संघ ने बोला कि हिबिकिरोयू की मौत सांस लेने में परेशानी से हुई. हिबिकिरोयू का असली नाम मितसुकि अमानो था. एक टूर्नामेंट में 26 मार्च को बाउट (कुश्ती) के दौरान प्रतिद्वंद्वी पहलवान ने उन्हें सिर के बल पटक दिया था. इसके बाद वो कुछ मिनटों तक अचेत रहे.
सूमो अधिकारियों ने थोड़ा इंतजार करने के बाद चिकित्सकों को बुलाया. स्ट्रेचर पर ले जाते टाइम वो होश में आए थे. इस पहलवान ने सूमो अधिकारियों से बोला कि ऐसा लगा रहा कि उसका निचला शरीर लकवाग्रस्त हो गया है. निकान स्पोर्ट्स के अनुसार हॉस्पिटल में उनकी स्थिति में सुधार हो रहा था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos