यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार होंगे 65 लाख नए वोटर, फाइनल हो रही लिस्ट
लखनऊ: अगले साल की शुरूआत में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के फाइनल ड्राफ्ट की तैयारी शुरू हो गयी है। बीती पांच दिसम्बर को वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्ति दाखिल करने की बढ़ी हुई समय सीमा खत्म होने के बाद मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ अब तक हुई तैयारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि अगले तीन दिनों के भीतर ई.आर.ओ.नेट पर हर जिले की वोटर लिस्ट में नये बने वोटरों, डुप्लीकेट, फर्जी, मृत वोटरों के काटे गये नामों आदि का पूरा विवरण अपडेट कर दिया जाए। डुप्लीकेट, फर्जी, मृत, स्थानांतरित वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने के बाद करीब 65 लाख वोटरों की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
तकनीकी संसाधनों का आकलन करने के निर्देश
विधानसभा चुनाव के लिए तकनीकी संसाधनों का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिलों में उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा कर चुनाव के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार आकलन भी किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि न सिर्फ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी कराया जाए।