नवरात्रि में इस बार कई राज्यों में भारी बारिश का कहर संभव, अलर्ट जारी

नई दिल्ली: हर साल नवरात्रि के दौरान मानसून आमतौर पर धीरे-धीरे विदा लेने लगता है, लेकिन इस बार मौसम कुछ और ही संकेत दे रहा है। दक्षिण-पश्चिम मानसून लौटते-लौटते एक बार फिर से सक्रिय हो गया है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश बरसाने को तैयार है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों को लेकर कई राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है, साथ ही येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज:
दिल्ली – गर्मी से राहत नहीं, रहेगा साफ आसमान
राजधानी दिल्ली में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मौसम पूरी तरह शुष्क रहने वाला है और लोगों को तेज धूप और गर्मी झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने यहां अगले पांच दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है।
राजस्थान – फिलहाल राहत, लेकिन दो दिन बाद फिर से बारिश का दौर
राजस्थान में मानसून की विदाई की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। हालांकि 28 और 29 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश – पांच दिन तक बरसेंगे बादल, जारी हुआ अलर्ट
मध्य प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गरज-चमक के साथ बारिश होगी और कई स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अगले कुछ दिनों तक मौसम यूं ही खराब बना रहेगा।
छत्तीसगढ़ – भारी बारिश का दौर शुरू, बिजली गिरने का खतरा भी
छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने करवट ले ली है। यहां आज से सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट, तो बाकी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश – कुछ जिलों में मूसलधार बारिश, बाकी हिस्सों में सूखा
उत्तर प्रदेश के सात जिलों — चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र और चंदौली — में भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।
बिहार – आधे राज्य में बारिश का तांडव, 18 जिलों में अलर्ट
बिहार के उत्तरी और पूर्वी जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है। जिन जिलों में बारिश की तीव्रता अधिक रहेगी उनमें चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जैसे इलाके शामिल हैं।
झारखंड – सभी जिलों में भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
झारखंड में नवरात्रि के दौरान बादल खूब मेहरबान रहेंगे। राज्य के सभी जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने और गिरने का भी खतरा बना रहेगा। मौसम विभाग ने यहां भी अगले पांच दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना न के बराबर बताई है।
अन्य राज्यों में भी भारी वर्षा की संभावना
इसके अलावा ओडिशा, असम, मेघालय, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के कई हिस्सों में भी भारी वर्षा और गरज-चमक के आसार हैं। इन क्षेत्रों में भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।