इस बार नीलामी में मुंबई इंडियंस की निगाह इन तीन प्लेयर्स पर
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में होगा. इसके साथ पिछले वर्ष आईपीएल के 13वें सत्र के आयोजित होने के बाद अब फ्रैंचाइजियों और बीसीसीआई की आईपीएल 2021 पर निगाह है. इसके लिए अगले महीने प्लेयर्स की नीलामी प्रक्रिया होगी. जहां टीमें नए प्लेयर्स को जगह देने के साथ कुछ पुराने क्रिकेटरों को रिलीज कर सकती है.
इस बारे में मुंबई इंडियंस की तैयारी पर सबकी खास निगाह है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता था और ये टीम दूसरी टीमों की तुलना में संतुलित थी लेकिन फिर भी टीम कुछ प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है. ये फ्रैंचाइजी 21 जनवरी को रिलीज कर सकती है और इन तीन प्लेयर्स पर दांव लगा सकती है.
काइल जेमिसन:
टीम का गेंदबाजी इस टाइम मजबूत है लेकिन पिछले सत्र में टीम ने अपने प्रमुख गेंदबाजों को आराम दिया था तब दूसरे गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाये थे. अब मुंबई टीम कीवी ऑलराउंडर काइल जेमिसन को टीम में शामिल कर सकती है. जेमिसन ने कम टाइम में इंटरनेशनल क्रिकेट में खास पहचान हासिल की है.
कार्लोस ब्रेथवेट:
कैरेबियाई ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट का रिकॉर्ड टी-20 में शानदार है. ब्रेथवेट को पिछले सत्र में किसी ने नहीं खरीदा था. हालांकि उन्हें 2018 में हैदराबाद ने दो करोड़ और 2019 में कोलकाता ने पांच करोड़ में खरीदा था. वैसे भी मुंबई टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिये फिट नहीं हैं तो किसी मजबूत ऑलराउंडर की तलाश ब्रेथवेट पर पूरी हो सकती है.
तनवीर संघा:
भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलिया स्पिनर तनवीर संघा ने इस बार बिग बैश लीग में दमदार प्रदर्शन के किया है. भारत के जालंधर से निकलकर ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट करियर बनने वाले 19 साल के संघा ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. वो बीबीएल के 10वें सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ऐसे में वो मुंबई टीम राहुल चाहर के बैकअप के तौर पर आ सकते है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos