स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी ओलंपिक और विम्बलडन चैंपियनशिप में 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन और वर्ष 2008 ओलंपिक में गोल्ड मैडल अपने नाम करने वाले राफेल नडाल ने गुरुवार को घोषणा की है वो आगामी ओलंपिक और विम्बलडन चैंपियनशिप में नही खेलेंगे. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है.
नडाल ने ये घोषणा फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से मिली हार के कुछ दिनों बाद की. जोकोविच ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया. जोकोविच ने राफेल नडाल का 14वां फ्रेंच ओपन जीतने का सपना चकनाचूर किया था. पहले सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीता था.
Hi all, I have decided not to participate at this year’s Championships at Wimbledon and the Olympic Games in Tokyo. It’s never an easy decision to take but after listening to my body and discuss it with my team I understand that it is the right decision
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) June 17, 2021
नडाल ने ट्वीट में लिखा, नमस्कार, मैंने इस वर्ष विम्बलडन चैंपियनशिप और टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है. ये कभी भी आसान फैसला नहीं है, लेकिन मेरे शरीर की स्थिति को देखते हुए और अपनी टीम के साथ बात करने के बाद मैं समझता हूं कि ये सही फैसला है.
35 वर्षीय नडाल को रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक और ग्रैंडस्लेम की दरकार है. जोकोविच ने फ्रेंच ओपन जीतकर अपना 19 वां ग्रैंडस्लेम जीता. फेडरर ने ग्रास कोर्ट सीजन में खुद को फिट रखने के लिए फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया था. आंद्रे अगासी के बाद नडाल दूसरे पुरुष टेनिस प्लेयर हैं जिन्होंने सभी चार ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक में गोल्ड जीता है.