अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है तुर्की का यह संगठन, खुफिया एजेंसियों की है कड़ी नजर

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​भारत की सीमा से सटे नेपाल के अलग-अलग जिलों में रह रहे मुस्लिम समुदाय के साथ काम कर रहे विवादास्पद तुर्की-आधारित मानवाधिकार स्वतंत्रता मानवीय राहत (IHH) की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. ऐतिहासिक साक्ष्यों के आधार पर इसमें पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की भूमिका है,. हाल के दिनों में तुर्की पाकिस्तान ने अपने रिश्ते काफी मजबूत किए हैं. भारतीय सुरक्षा तंत्र ने इन घटनाक्रमों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है, क्योंकि नेपाल में IHH का सूत्रधार इस्लामिक संघ नेपाल (ISN) नामक एक संगठन है, जिन पर कथित रूप से आतंकवादियों को आश्रय देने को लेकर पहले से ही भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर है.

2018 में गिरफ्तार किए गए इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकवादी जुनैद अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ ​​तौकीर ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया था कि आईएसएन के एक कार्यकर्ता निजाम खान ने उन्हें आश्रय दिया था उनकी मदद करने के अलावा फर्जी तरीके से नेपाली नागरिकता हासिल करने में मदद की थी. दूसरे देशों की यात्रा करने के लिए। ISN-IHH की गतिविधियां मूल रूप से भारत की सीमा से लगे नेपाल के प्रांत नंबर 1 प्रांत नंबर 2 पर केंद्रित हैं. ISN IHH ने कई जगहों जैसे रौहरत, महोतरी, परसा बारा में मस्जिद, इस्लामिक केंद्र मदरसे स्थापित किए हैं जो भारतीय सीमा के करीब हैं. नेपाल का यह अल्पसंख्यक समुदाय देश की कुल आबादी का 7-8% से अधिक है, जिसमें से लगभग 95% भारत की सीमा से लगे तराई क्षेत्र में रहते हैं.

चूंकि 1980 के दशक के बाद से भारत-नेपाल सीमा के दोनों ओर मस्जिदों मदरसों के निर्माण में तेजी देखी गई. सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि इन गतिविधियों में विदेशी एजेंसियों का पैसा शामिल था. डी-कंपनी से संबंधित एक आईएसआई ऑपरेटिव अजीजुद्दीन शेख ने भारतीय एजेंसियों को बताया कि आईएसआई के निर्देश पर कपिलवस्तु जिले में सिराज-उल-उलूम मदरसे का इस्तेमाल डी-कंपनी द्वारा अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था.

भारत के विपरीत नेपाल में बड़ी हिस्सेदारी नहीं होने के बावजूद काठमांडू में पाकिस्तान दूतावास ने बड़ी संख्या में राजनयिक अधिकारियों कर्मचारियों को वहां तैनात किया है. लगभग 10 राजनयिक अधिकारी वर्तमान में वहां तैनात हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में व्याख्याता दक्षिण एशिया के विशेषज्ञ सुमित झा ने कहा, “यह एक व्यापक रूप से ज्ञात तथ्य है कि आईएसआई की नेपाल में बहुत सक्रिय उपस्थिति है. सीमा के आसपास बढ़ रही आईएचएच-आईएसएन की गतिविधियों का मतलब है कि पाकिस्तानी एजेंसी इसे अपनी गतिविधियों को चलाने के लिए ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि हाल के दिनों में भारत ने सीधे आईएसआई द्वारा चलाए जा रहे मॉड्यूल पर नकेल कसी है.

भारत नेपाल के बीच खुली सीमा नेपाल की पर्यटन पर निर्भरता के कारण उदार नेपाली वीजा नियमों का आईएसआई द्वारा शोषण किया गया है। गिरफ्तार आतंकवादियों नकली मुद्रा बरामद होने के बाद पिछले कई साक्ष्यों से पता चलता है कि नकली भारतीय मुद्रा कराची या लाहौर में छापी गई थी जिसे नेपाल में लाई गई बाद में भारतीय बाजार में इसे भेज दिया गया. इसलिए, इस नई जानकारी सामने आने के हमें बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button