उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

यह विश्‍वविद्यालय सचमुच में आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बना ही देगा : योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखे जाने के मौके पर जिले के नाम में बदलाव का संकेत देते हुए कहा कि आजमगढ़ का यह विश्‍वविद्यालय सचमुच में आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बना ही देगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आजमगढ़ में राज्‍य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी और शाह ने इस विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। शाह के भाषण समाप्त होते ही योगी आदित्यनाथ ने इस नये राज्‍य विश्‍वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखने का ऐलान कर दिया।

इस मौके पर पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा, ”ये वही आजमगढ़ है, जब 2014 और 2017 के पहले यहां का नौजवान जब देश के अंदर कहीं जाता था तो होटल में कमरा नहीं मिलता था, धर्मशाला में कमरा नहीं मिलता था, पहचान का एक संकट खड़ा हो गया था।” बिना किसी पार्टी का नाम लिए योगी ने कहा, ” हमें यह जानना चाहिए कि ये पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग थे, ये वही लोग थे जो जाति के नाम पर बांटने वाले थे, लेकिन अपने परिवार की जेब भरते थे।”

योगी ने कहा कि आजमगढ़ राज्‍य विश्‍वविद्यालय अगले सत्र से प्रारंभ हो जाएगा और आजमगढ़ एवं मऊ के 400 महाविद्यालयों के दो लाख 66 हजार बच्‍चों को इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध करके यहीं डिग्री देने का भी कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब उप्र में (2017 में) भाजपा की सरकार बनी थी तब अमित शाह ने कहा था कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे इस तरह से बनाया जाना चाहिए कि यह आजमगढ़ और पूर्वांचल के विकास की रीढ़ बने।’

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आजमगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं और यादव लगातार मुख्यमंत्री पर नाम बदलने और रंग बदलने का आरोप लगाते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने फैजाबाद जिले और मंडल का नाम बदलकर अयोध्या तथा इलाहाबाद जिले एवं मंडल का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया। इसके अलावा मुगलसराय रेलवे स्टेशन, फैजाबाद स्टेशन समेत अन्य कई नाम भाजपा सरकार में बदले गये हैं।

राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी। शर्मा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय नर्सिंग, फार्मेसी और कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित करेगा। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि अब कई नेता भगवान राम के मौसमी भक्त बनकर सामने आएंगे।

Related Articles

Back to top button