Mahindra Thar के इस वेरिएंट को मिल रहा जबरदस्त रेस्पॉन्स, जानें अब तक कितनी हुई बुकिंग
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) की पॉपुलर ऑफ-रोडर Thar भारत में ग्राहकों को खूब पसंद आ रह है. इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि थार को अभी तक 75,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. इसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. बुकिंग को देखते हुए लग रहा है कि Mahindra Tha की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.
कंपनी ने दावा किया है कि महिंद्रा थार की बुकिंग में 40 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदार मिलेनियल्स की है. इसमें कुल बुकिंग में से 50 फीसदी बुकिंग महिंद्रा थार SUV के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की हुई, जबकि 25 फीसदी पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री हुई है. आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि महिंद्रा थार डीजल देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
महिंद्रा थार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसमें एक नया 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी मिलता है, जो 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक (AT) का भी ऑप्शन मिलता है. इसके फ्रंट में डबल wishbone के साथ कोइल ओवर डम्पर और स्टेबिलाइजर बार सस्पेंशन दिया है जबकि इसके फ्रंट में सॉलिड रियल एक्सेल सस्पेंशन और स्टेबिलाइजर बार दिया है, जिसकी मदद से थार खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाती हैं.
महिंद्रा Thar का सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा से है. जोकि पहले से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं. फोर्स गुरखा की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें तो इसमें 2149cc का BS6 डीजल इंजन लगा है. यह इन हर तरह से मौसम के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन करता है. इसके सस्पेंशन हर तरह के रास्तों पर बढ़िया काम करते हैं. गुरखा की सबसे खास बात यह है कि यह बोनट तक पानी में जाने के बाद भी बिना रुके चल सकती है.