स्पोर्ट्स

साहा के स्टैंडबाय के रूप में शामिल हुआ आंध्रप्रदेश का ये विकेटकीपर बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में आंध्र प्रदेश के 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के स्टैंडबाय के रूप में टीम में जगह मिली है. अभी कोरोना से ठीक हुए साहा भी इंग्लैंड जा रहे हैं.

वही भरत 19 मई को ही मुंबई पहुंच गये हैं. वो यहाँ होटल में बाकी प्लेयर्स की तरह दो सप्ताह आइसोलेशन में रहेंगे. वो टीम के साथ 2 जून को इंग्लैंड के लिए निकलने वाले है. भरत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी स्टैंडबाय के रूप में टीम में जगह मिली थी.

रिद्धिमान साहा आईपीएल-2021 के निलंबित होने से एक दिन पूर्व कोरोना की चपेट में आये थे. वो कोलकाता लौटने से पहले दो सप्ताह दिल्ली में भी आइसोलेशन में रहेंगे. बीसीसीआई से विशेष मंजूरी लेकर वो कोलकाता परिवारवालों से मिलने गये थे. अब वो फिर दो सप्ताह मुंबई में आइसोलेशन में रहेंगे.

नियमित तौर पर इंडिया-ए टीम में शामिल रहने वाले केएस भरत 2013 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. वो अभी तक 78 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और 37.24 की औसत से 4283 रन बनाये हैं. इसमें 9 शतक और 23 अर्धशतक भी हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button