स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ये होगी इंग्लैंड टीम, ये दो गेंदबाज लौटे

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा डे नाईट पिंक बॉल टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट पूरा होने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर लौटे है. जो पहले और दूसरे टेस्ट से बाहर थे.

इस बीच एंडरसन को आराम दिया था, वही आर्चर पूरी तरह से फिट नहीं थे. इसके अलावा टीम में डॉम बेस का नाम भी है, जो पहले टेस्ट में खेलने के बाद दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. मोईन अली टीम का हिस्सा नहीं हैं. जॉनी बेयरेस्टो भी टीम में लौटे है, जो पहले दो टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे.

चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले दो टेस्ट के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 227 रनों से जीत हासिल की थी और भारत ने दूसरे टेस्ट में 317 रनों से जीत हासिल की.

इंग्लैंड टेस्ट टीम (डे-नाईट पिंक बॉल टेस्ट) : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉले, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button