पाक के खिलाफ सीरीज के लिए ये होगी न्यूज़ीलैंड की टी-20 टीम
स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच 18 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए कीवी टीम तैयार है. इस सीरीज में पहले तीन टी-20 मैच और फिर दो टेस्ट मैच होंगे. इसी बीच न्यूज़ीलैंड ने अपनी टी-20 घोषित कर दी जिसमे रॉस टेलर की जगह नहीं मिली है जबकि दूसरे और तीसरे टी-20 मैच के लिये केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट टीम में शामिल होंगे. इसके साथ पहले टी-20 में न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर होगे.
वही टी-20 टीम में टॉड एस्टल और सीमर ब्लेयर टिकर वापस लौटे है जबकि सीमर जैकब डफी अपना टी-20 करियर शुरू करेंगे. वही केन विलियमसन भी पहला टी20 नहीं खेलेंगे. केन विलियमसन पापा बनने वाले हैं जिसके लिए वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे और बच्चे के जन्म के बाद टीम में फिर से शामिल होगे.
टी-20 सीरीज का पहला मैच 18 दिसंबर, दूसरा टी-20 मैच 20 दिसंबर और अंतिम टी-20 मैच 22 दिसंबर को होगा. इसके बाद सीरीज होगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से और दूसरा मैच 3 जनवरी से होगा.
न्यूज़ीलैंड टीम (पहला टी-20): मिशेल सेंटनर (कप्तान), टोड एस्टल, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, जिमी शेषम, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर
न्यूज़ीलैंड टीम (दूसरा और तीसरा टी-20) केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बाउल्ट, डेवोन कॉनवे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, स्कॉट कुगलेइजन, डेरियन मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी साउथी
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।