राज्यस्पोर्ट्स

श्रीलंका दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया, शिखर धवन होंगे कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित हो गयी है. इस दौरे में शिखर धवन टीम के कप्तान होंगे. ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी द्वारा घोषित टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान नियुक्त हुए है.

टीम इंडिया 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. 20 सदस्यीय टीम इंडिया में नीतीश राणा पहली बार शामिल हुए है.

देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में शामिल किया गया है. टीम में चौंकाने वाला तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का है जबकि ऑलराउंडर कृष्णा गौतम को भी जगह मिली है.

ये भी पढ़े : इस दिन से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा, राहुल द्रविड़ बने कोच

भारतीय टीम में 4 नेट बॉलर भी श्रीलंका दौरे के लिए शामिल है. ये प्लेयर्स इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह है.

टीम इंडिया 13 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला वनडे खेलेगी. वही टी-20 सीरीज का आगाज 21 जुलाई से होगा. वैसे विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है.

टीम वहां 18 जून से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. टीम को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसी वजह से भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए दूसरी टीम भेजी गयी है.

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

Related Articles

Back to top button