स्पोर्ट्स

बांग्लादेश-श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए ये होगा शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आगामी 23 मई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए ढाका पहुंच चुकी श्रीलंकाई टीम होटल में तीन दिन तक कड़े आइसोलेशन में रहेगी और इस बीच उसके दो कोरोना टेस्ट होंगे. इसके बाद वो चौथे दिन से प्रैक्टिस कर सकते हैं.

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 23 मई को, दूसरा 25 मई और तीसरा वनडे 28 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये वनडे सीरीज शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर में होगी.

पिछले सप्ताह श्रीलंका ने अपनी टीम में कई बदलाव किये थे और दिमुथ करुणारत्ने की जगह कुसाल परेरा को कप्तान बनाया था. वही एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंदीमल जैसे प्लेयर्स को भी टीम से बाहर किया गया. कुसाल मेंडिस को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

श्रीलंकाई टीम : कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलका, धनंजय डिसिल्वा, पथुम निसांका, दासुन शनाका, एशेन बंडारा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंता चमीरा, रमेश मेंडिस, असिता फर्नांडो, लक्षण संदाकन, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, और शिरन फर्नांडो

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button