बांग्लादेश दौरे के लिये ये होगी वेस्टइंडीज टीम
स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज ने आगामी बांग्लादेश दौरे के लिये अपनी टेस्ट और वनडे टीम का सिलेक्शन किया है वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच इस दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. वेस्टइंडीज ने इस दौरे पर टेस्ट टीम के लिये क्रैग ब्रैथवेट को कप्तान बनाया गया है जबकि वनडे सीरीज में जेसन मोहम्मद को कप्तानी मिली है. वेस्टइंडीज द्वारा घोषित इन टीमों में अधिकतर स्टार प्लेयर नदारद हैं.
फैन्स ने टीम देखने के बाद सवाल खड़े किये है बोला कि ये कैसी टीम चुनी है. एक अन्य यूजर ने बोला कि इस दौरे पर अधिकतर प्लेयर्स ने कोरोना महामारी की वजह नहीं आने का फैसला लिया है. बताते चले कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होगी जबकि ही तीन वनडे की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगी. इनमें वेस्टइंडीज के पास आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिये क्वालिफाई करना का अवसर होगा.
टेस्ट: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जरमेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एनक्रुमाह बोनर, जॉन कैम्पवेल, रकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गैब्रिएल, कैवम हॉज, अल्जारी जोसेफ, काइल मैयर्स, शेन मोसेले, वीरासामी परमौल, कीमार रोच, रैमन रिफर, जोमेल वॉरिकैन।
वनडे: जेसन मोहम्मद (कप्तान), सुनील अम्ब्रिस (उपकप्तान), एनक्रुमाह बोनर, जोशुआ डा सिल्वा, जाहमार हैमिल्टन, कीमार होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, काइल मैयर्स, आंद्रे मैकार्थी, केजोर्न ओटले, रॉवमैन पॉवेल, रैमन रिफर, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।