स्पोर्ट्स

महेंद्र सिंह धोनी के वो 7 बड़े रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए है बेहद मुश्किल

Ranchi: टीम इंडिया के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. उनके द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल होगा. ऐसे में आज हम आप को धोनी को ऐसे ही सात रिकार्ड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए टेढ़ी खीर साबित ही सकता है.

धोनी ने द्वारा बनाए गए 7 बड़े रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड

धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 331 मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इस दौरान भारतीय टीम को 178 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि 130 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 53.77 का रहा है.
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

धोनी आईपीएल के सबसे पहले कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 174 मुकाबले में कप्तानी की है. इस दौरान चेन्नई की टीम 104 मैचों में जीत हासिल की है. इस दौरान CSK टीम नौ बार प्लेऑफ में भी पहुंची है. इसके अलावा 4 बार टीम ने खिताब भी अपने नाम किया है.
तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान

धोनी आईसीसी के तीनों ट्रॉफी (टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं.
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

धोनी ने 350 वनडे में 10773 ​रन बनाए हैं. इसके अलावा 90 टेस्ट मैच में 4876 रन बनाए हैं. वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज है. इसके अलावा उनके नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने वनडे में 183 और टेस्ट में 224 रन बनाए हैं.
6 नंबर से ऊपर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन

धोनी ने छठे नंबर से ऊपर के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 10268 रन बनाए है. उनके दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर हैं. .
सबसे ज्यादा नॉटआउट रहने वाले खिलाड़ी

धोनी ने वनडे क्रिकेट में खुद को एक शानदार फिनिशर के रूप में साबित किया है. वो 50 मुकाबलों में खेलते हुए 84 बार बिना आउट हुए ही वापस आएं हैं.
सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड

धोनी की विकेटकीपिंग स्किल्स की सब ही दीवाने हैं. उन्होंने 195 बार स्टंप आउट किया है.

Related Articles

Back to top button