राष्ट्रीय

यूरोप के वो देश जहां सस्ते में घूम सकते हैं भारतीय, बस इतने रुपये होंगे खर्च

नई दिल्ली: यूरोप एक ऐसी जगह है जहां जाना हर ट्रैवलर की लिस्ट में शामिल होता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो एक बार यूरोप घूमने के लिए काफी ज्यादा प्लानिंग करते हैं और सेविंग्स भी. माना जाता है कि यरोप दुनिया भर के सभी देशों की तुलना में काफी महंगा है. यूरोप के कई देश ऐसे हैं जो काफी खूबसूरत हैं और हर इंसान अपनी जिंदगी में एक बार इन देशों में घूमना चाहता है.

तो अगर यूरोप घूमना आपकी लिस्ट में भी शामिल है तो हम आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप काफी ज्यादा हैरान हो जाएंगे. आज हम आपको यूरोप के उन खूबसूरत देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सिर्फ 1 लाख रुपये में 4 से 5 दिन आराम से घूम सकते हैं. जी हां इसके लिए आपको बस एडवांस प्लानिंग और रहने के लिए सही जगह चुननी है. अगर आप बेस्ट डील्स चाहते हैं तो हमारा सुझाव है कि आप ट्रिप पर जाने से 6 महीने पहले से ही अपनी फ्लाइट टिकट, होटल और बाकी सभी चीजें बुक कर लें.

स्लोवाकिया- स्लोवाकिया एक बजट डेस्टिनेशन है जहां भारतीय लोग 1 लाख रुपये में ट्रैवल कर सकते हैं. यहां आपको पुराने समय के कई महल, सुंदर पहाड़ और कई खूबसूरत लैंडस्केप देखन को मिल जाएंगे. स्कोवाकिया में खाना और ट्रांसपोर्टेशन काफी सस्ता है. यहां रहने के लिए आपको 3500 से 4500 रुपये के बीच अच्छी जगह मिल जाएगी.

रोमानिया- रोमानिया में आपको पुरानी मोनेस्ट्री और पत्थर के बने चर्च देखने को मिल जाएंगे. इस पूरे देश में आपको खूबसूरत लैंडस्केप देखने को भी मिलेंगे. यहां जाने के लिए अगर आप फ्लाइट टिकट की एडवांस बुकिंग करते हैं तो आपको 50 हजार रुपये में टिकट मिल जाएगी. इस देश में रहना, खाना और घूमना भी सस्ता है.

पुर्तगाल- यूरोप स्थित पुर्तगाल अपने खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है. यहां की नेचुरल ब्यूटी और ऐतिहासिक वास्तुकला आपका दिल जीत लेगी. अच्छी बात ये है कि आप इस खूबसूरत देश में मात्र 1 लाख रुपये में घूम सकते हैं. आपको यहां रहने के लिए सिर्फ 2 हजार रुपये में होटल मिल जाएंगे. यहां खाना और घूमना भी काफी सस्ता है.

हंगरी- हंगरी को वास्तुकला का खजाना कहा जाता है. यहां जाना बहुत से लोगों का सपना होता है. अगर आप इस देश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बजट की चिंता न करें. यहां आपको 3000 से 4000 में रहने के लिए अच्छा होटल मिल जाएगा.

चेक रिपब्लिक- प्राग उन यूरोपीय शहरों में से एक है जहां हर कोई जाना चाहता है, और अगर आपको लगता है कि प्राग जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. यूरोप के कई देशों की तुलना में चेक रिपब्लिक में घूमना काफी सस्ता है. यहां रहने के लिए आपको जगह 1500 रुपये से 2500 रुपये के बीच मिल जाएगी. यहां आपको खाना भी सस्ते में मिल जाएगा.

क्रोशिया- क्रोशिया को मैजिकल लैंड के नाम से भी जाना जाता है. जहां पर बहुत सारे बीच हैं जंहा आप कई तरह की एंडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं. क्रोशिया में आप आराम से 1 लाख रुपये में घूम सकते हैं. यहां रहने के लिए आपको 2 हजार रुपये से 3500 रुपये के बीच होटल मिल जाएगा जबकि खाने और ट्रांसपोर्टेशन के लिए आपका रोजाना 2500 रुपए तक खर्च आएगा.

बुल्गारिया- बुल्गारिया में लोग यहां के विचित्र गांवों, पहाड़ों और खूबसूरत बीच को देखने के लिए आते हैं. इस देश में आप सिर्फ 1 लाख रुपए में आराम से घूम सकते हैं. यहां रहने और खाने मे आपका बहुत ज्यादा खर्च नहीं होगा. यहां 1500 रुपए से 2500 रुपए के बीच रहने के लिए आपको अच्छी जगह मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button