टॉप न्यूज़दिल्लीराजनीति

‘जो राम को लेकर आए, उनका राज होगा दिल्ली में’, विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को एक गीत ‘जो राम को लेकर आए उनका राज होगा दिल्ली में’ जारी किया। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी। शहर में 1.5 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। अमित ढुल द्वारा गाया गया 2.23 मिनट का वीडियो गीत भाजपा के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया गया। पिछले वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में विधिवत तरीके से प्राण-प्रतिष्ठा की गयी थी। गीत की शुरुआती पंक्तियां ‘आप-दा हटाना है, भाजपा ही लानी है’ के बाद ‘जो राम को लेकर आए उनका राज होगा दिल्ली में है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गीत के रचनात्मक निर्देशक नीलकांत बख्शी ने कहा, “यह गीत आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर मोदी जी के सम्मान में जारी किया जा रहा है, जिन्होंने संवैधानिक और कानूनी तरीकों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लाखों लोगों के सपने को साकार किया।” उन्होंने कहा कि इस गीत में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए यह संदेश भी है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) को नकार कर बेहतर दिल्ली का मार्ग प्रशस्त करें।

बख्शी ने कहा, “इस गीत की प्रेरणा मोदी जी द्वारा हाल ही में रोहिणी में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में सत्तारूढ़ ‘आप’ के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द आप-दा (आपदा) से मिली है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने दिल्ली में दस वर्ष के शासन के दौरान हुई विफलता और अव्यवस्था के लिए किया था।” गीत में कहा गया है कि दिल्ली के लोगों ने ‘आप’ को हटाने, शहर में समृद्धि व खुशहाली लाने तथा भाजपा को सत्ता में लाने एवं यहां ‘डबल इंजन’ वाली सरकार बनाने का मन बना लिया है।

Related Articles

Back to top button