अन्तर्राष्ट्रीय

पूल गेम में हारने वालों पर हंसना पड़ा भारी, अंधाधुंध फायरिंग में बच्ची सहित 7 लोगों की हत्या

साओ पाउलो: आज हम जिस युग में जी रहे हैं, उसमें सहनशीलता का स्थान क्रोध ने ले लिया है। खेल में भी लोग हारने का जोखिम नहीं उठा सकते। ऐसा ही एक मामला ब्राजील के मातो ग्रोसो स्थित सिनोप शहर में देखने को मिला। यहां एक पूल गेम में हारने वाले 2 खिलाड़ियों ने गोलीबारी में सात लोगों की जान ले ली। मृतकों में एक 12 साल की लड़की भी शामिल है।

बताया गया है कि यह खिलाड़ी पूल में लगातार दो गेम हार गए थे। इस दौरान उनके पास ही खड़े दूसरे खिलाड़ी हंसने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद हारे हुए दोनों खिलाड़ियों ने आपा खो दिया और बंदूक लेकर गेम एरिया में घुस गए। इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि एक हमलावर बंदूक के दम पर सभी शिकारों को पहले दीवार के पास लाइन से खड़ा करता है और उसका दूसरा साथी अपने ट्रक से शॉटगन लाकर उन्हें गोली मार देता है। इसके बाद दोनों मिल कर एक-एक कर सात लोगों की जान ले लेते हैं।

गोलीबारी करने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार भी हो गए। पुलिस का कहना है कि उन्होंने शूटरों की पहचान कर ली है, दोनों अभी फरार हैं। इनमें से एक हमलावर को पहले घरेलू हिंसा से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button