
वडोदरा : गुजरात के वड़ोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस टीम तलाशी अभियान चला रही है. यहां कल यानी गुरुवार को हुए पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. घटना के बाद तुरंत मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. पत्थरबारी की यह घटना फतेहपुर रोड इलाके में हुई. घटना दो जगहों पर हुई है. उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की. घटना में कई लोग घायल हो गए. इस वजह से इलाके में तनाव का माहौल हो गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दिया।
संयुक्त सी.पी मनोज निनामा ने बताया, क्राइम ब्रांच सीसीटीवी सर्विलांस का काम कर रही है. उसकी जानकारी हमसे साझा की जाएगी. अभी तक हमने 22 लोगों को हिरासत में लिया है. हमारे साथ फोर्स तैनात है. 3 कंपनियां लगाई गई हैं।
वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस ने कुल 24 लोगों को हिरासत में लिया है. गृह मंत्री हर्ष संघवी खुद स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. राम नवमी की शोभा यात्रा के दौरान पथराव करने वालों को घर, मस्जिद और कब्रिस्तान तक से पकड़ा गया है. कुल 1000 पुलिसकर्मी सर्च ऑपरेशन में लगाये गए हैं, इलाके में पूरी रात कॉम्बिंग जारी रही।
अधिकारियों के मुताबिक जुलूस पुलिस की सुरक्षा में पहले से तय किए गए मार्ग से निकाला जा रहा था. वहीं बजरंग दल ने मौके पर पुलिस बल नहीं होने का आरोप लगाया है. बजरंग दल के एक नेता ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन बावजूद इसके इसबार पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी. साथ ही साजिश के तहत पथराव का आरोप लगाया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह सांप्रदायिक दंगा नहीं है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।