17 की उम्र में सुसाइड का खयाल, चिरंजीवी की बंदूक से पवन कल्याण खुद पर चलाने वाले थे गोली
मुंबई : साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्मों को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है. पवन को इंडस्ट्री में आए काफी वक्त हो गया है. वे रोमांस से लेकर एक्शन तक की फिल्में करते हैं और फैंस संग उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. चिरंजीवी उनके बड़े भाई हैं जो इंडस्ट्री के मेगास्टार के तौर पर जाने जाते हैं. हाल ही में पवन कल्याण ने एक चैट शो में बताया कि एक समय वे जीवन से इतना निराश हो गए थे कि उन्होंने अपनी जान लेने की भी सोच ली थी. उन्होंने अपने भाई चिरंजीवी की बंदूक से खुद की जान लेने की प्लानिंग कर ली थी.
पवन कल्याण ने नंदमुरी बालकृष्ण के चैट शो ‘अनस्टॉपेबल’ में इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वे जब 17 साल के थे उस दौरान बहुत बीमार रहते थे. एक्टर को अस्थमा था. इसके अलावा उनके ऊपर पढ़ाई का भी प्रेशर था. इस दौरान निगेटिव थॉट्स उनके दिमाग में आने लगे. उन्होंने अपनी जिंदगी से ऊबकर ये तक डिसाइड कर लिया था कि वे सुसाइड करेंगे. उन्होंने अपने बड़े भाई चिरंजीवी की बंदूक से अपनी जान लेने की कोशिश की थी. लेकिन उनकी ये प्लानिंग अधूरी रह गई और बात आई-गई हो गई.
एक्टर को अस्थमा था और बार-बार उन्हें इस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा था. एक्टर इन सबसे परेशान रहते थे और उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वे बिल्कुल भी सोशल नहीं रह गए थे और शांत-शांत से रहते थे. इन्हीं सब से परेशान होकर एक्टर ने सुसाइड करने की ठान ली थी. लेकिन वे इस कठिन दौर से बाहर निकले. उन्होंने खुद को संभाला और स्ट्रॉन्ग बनाया.
एक्टर की मानें तो इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे पढ़ाई में मन लगाना शुरू किया. उन्होंने मार्शल आर्ट्स सीखी और कर्नाटक म्यूजिक की प्रैक्टिस करनी शुरू की. इससे उन्हें खुद को सुधारने में काफी मदद मिली और वे बेहतर होते चले गए. आज के दौर में हर छोटी-छोटी बात पर लोग गुस्साकर सुसाइड करने की ठान लेते हैं. कई सारे ऐसे मामले खबरों में भी सामने आते हैं. ऐसे में युवाओं को पवन कल्याण के इस किस्से से प्रेरणा लेनी चाहिए और खुद को सकारात्मक रखने की कोशिश करनी चाहिए.