उत्तराखंड में कैप आधारित इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम से मिली जानकारी के अनुसार के जोशीमठ जिले के अंतर्गत 3,000 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में हिमस्खलन की संभावना जताई गई है. यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने सभी एसडीएम को ऐसे क्षेत्रों में आवगमन प्रतिबंधित करने के लिए निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरकाशी में 29 पर्वतारोही चढ़ाई के बाद लौटते समय चार अक्टूबर को 17 हजार फुट की ऊंचाई पर द्रौपदी का डांडा II चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. इनमें से 27 पर्वतारोहियों के शव बरामद हो चुके हैं.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें