पंजाब

पंजाब के Shopping Mall को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

मोहाली/अमृतसर: पंजाब के जिला मोहाली व अमृतसर में शापिंग मॉल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। मौके पर मोहाली पुलिस के एस.पी. मनप्रीत सिंह पुलिस बल के साथ वी. आर. पंजाब मॉल पहुंचे और मॉल को खाली

पुलिस टीमें ने मॉल खाली करवा चलाया करवाया। इसके बाद पुलिस विभाग सर्च अभियान की विभिन्न टीमें, बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड, एम्बुलैंस भी पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, लेकिन जब सर्च ऑप्रेशन चलाया गया तो मॉल के अंदर कहीं बम नहीं मिला। दूसरी तरफ अमृतसर में वी. आर. मॉल (ट्रिलियम मॉल) में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मॉल को सील कर सभी लोगों, दुकानदारों व कर्मियों को बाहर निकाल कर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीमों ने डॉग स्क्वायड व अन्य बलों को साथ लेकर मॉल का हर कोना खंगाला।

डी.सी.पी. हैड क्वार्टर सतवीर सिंह अटवाल ने बताया कि मॉल को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिली, जहां अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया था कि मॉल में बम रखा है और उसे उड़ा दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि विगत दिवस भी गुरुग्राम के एमिबंस मॉल तथा सोमवार सुबह जयपुर के एक बड़े मॉल को बम से उड़ाने की ऐसी ही धमकी भरी कॉल आई थी।

Related Articles

Back to top button