संगम विहार हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संगम विहार हत्याकांड में वांछित तीन फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद राशिद, दीपक उर्फ दीपू और रोनित उर्फ देबू के रूप में हुई है। वे 10 से अधिक मामलों में शामिल हैं।
इनके पास से दो पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और एसीपी अत्तर सिंह तीनों को पकड़ने के लिए सूचना पर काम कर रहे थे। सिंह ने कहा, “10 अप्रैल को, तीनों आरोपी अपने साथियों के साथ, संगम विहार के जी-ब्लॉक में एक राहुल द्वारा चलाई जा रही एक मांस की दुकान पर बंदूक, लाठियों आदि से लैस होकर आए थे। आरोपियों ने राहुल के चाचा हुकुम सिंह समेत दुकान में मौजूद सभी लोगों पर हमला कर दिया। वह मौके पर मर गया। राहुल, जो मुख्य लक्ष्य था, हालांकि, सुरक्षित बच गया।”
एक सूचना के आधार पर कि राशिद अपने साथियों से मिलने खानपुर के पास आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस टीम ने राशिद को दीपक के साथ देखा। आत्मसमर्पण करने के लिए कहने पर वे भागने लगे। इस संबंध में पीएस स्पेशल सेल में कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उनके कहने पर देबू को कालकाजी मंदिर के पास के इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, “राहुल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मार्च में राशिद और उसके सहयोगियों को बेरहमी से पीटा था। उस अपमान का बदला लेने के लिए, हमले की योजना बनाई गई थी।” घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल हो गया।