राज्य

ऑनलाइन लोन का झांसा देकर ठगी के मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार

उदयपुर ; कुराबड थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बैंक से ऑनलाइन लोन स्वीकृत कराने के नाम पर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हजारों रुपए की ठगी करने के मामले में थाना नागजरी जिला उज्जैन मध्य प्रदेश निवासी आरोपी सतीश पुत्र रामगोपाल, थाना चिमनगंज जिला उज्जैन मध्य प्रदेश निवासी रवीना उर्फ रविता पत्नी कार्तिक एवं थाना आर्य नगर जिला रोहतक हरियाणा निवासी मयंक कपूर उर्फ पिंकू पुत्र मुल्क राज को गिरफ्तार किया है।

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इन आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 31 एटीएम कार्ड, 14 बैंक की चेक बुक, 7 बैंकों की पासबुक एवं चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। ठगी के संबंध में 12 नवंबर को कैमरी निवासी पीड़ित छोगालाल गुर्जर ने थाना कुराबड पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट में बताया कि 27 अक्टूबर को एक महिला ने उसके मोबाइल पर कॉल कर एसबीआई बैंक प्रधानमंत्री लोन योजना से बोलना बताया योजना के बारे में बताया गया कि लोन लेने पर आधा ही चुकाना पड़ेगा, आधा माफ हो जाएगा। उसके बाद अपने साथियों से अलग-अलग नंबरों से बात करवा हजार रुपए फाइल चार्ज के नाम पर ले लिए। बाद में एक अलग नंबर से कॉल आया कॉल करने वाले ने बैंक अधिकारी बन महिला को अपने नीचे काम करना बताया।

उसके बाद उन्होंने एक बार 40200 रुपये और दूसरी बार 16000 रुपये विभिन्न चार्जेज के नाम पर उससे ले लिए और लोन देने का झांसा देते रहे। अब वे 15000 रुपये और मांग रहे हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया व सीओ भूपेंद्र सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से मामले में आरोपी सतीश, रवीना उर्फ रविता एवं मयंक कपूर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में ठगी के और भी खुलासा होने की पूरी संभावना है।

Related Articles

Back to top button