राजस्थानराज्य

भरतपुर में दिनदहाड़े फायरिंग: युवक को तीन हमलावरों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

भरतपुर। भरतपुर संभाग के डीग जिले में फेसबुक पर एक पहलवान को लेकर के युवक को कमेंट करना भारी पड़ गया.पहलवान कमेंट से इस कदर नाराज हुआ कि आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ बाइक सवार युवक को गोली मार दी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सीकरी अस्पताल ले जाया गया जहां से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहलवान को हिरासत में ले लिया है.

डीग जिले के सीकरी के उड़कीदल्ला निवासी महबूब और दिलशाद बाइक से कामां से वाया कैथवाड़ा होकर अपने गांव आ रहे थे। देर शाम करीब सात बजे रास्ते में गांव डाबक निवासी बनवारी गुर्जर ने अपने साथियों के साथ उसे रोक लिया और महबूब पर फायर कर दिया। इससे गोली उसके पेट में लगी और वह गिर गया। इसके साथी दिलशाद ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल को सीकरी अस्पताल लेकर आए.इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी बनवारी गुर्जर को राउंड अप कर लिया।

जानकारी के मुताबिक महबूब के द्वारा शाहरुख खान की फेसबुक आईडी से कमेंट किया गया था. जिसे बनवारी गुर्जर नाराज हो गया. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी पहलवान को हिरासत में ले लिया है

घायल युवक का कहना है कि वह अपने साथी के साथ कामा से अपने गांव की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में उसे तीन गुर्जरों के लड़कों ने रोक लिया और पीछे से फायर कर दिया जैसे पीठ में गोली निकालकर उसके पेट में जा लगी घायल युवक का कहना है कि मैं उन लोगों को नहीं जानता थाने के पास ही यह घटना घटित हुई थी।

Related Articles

Back to top button