ब्रिस्बेन में लगा तीन दिन का लॉकडाउन, गाबा में चौथे टेस्ट पर संशय
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में हो रहा है जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से गाबा में होगा. हालांकि क्वीन्सलैंड प्रांत की राजधानी में तीन दिन के नये लॉकडाउन से टीम की परेशानी बढ़ गयी है.
वैसे मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी तीन दिवसीय लॉकडाउन के चलते अगले सप्ताह से गाबा में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर रहे है. वैसे कड़े बायो सिक्योर बबल नियमों की वजह से भारत के कई प्लेयर्स पहले से ही नाखुश है.
वैसे होटल में आइसोलेशन में रह रहे एक कर्मचारी के कोरोना के अधिक संक्रामक और ब्रिटेन में कोरोना के नये केस के पॉजिटिव निकलने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का समापन गाबा में करने की उम्मीद पर असर पड़ना तय है. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले 36000 दर्शकों को आने की मंजूरी दी थी. लेकिन अब इसमें भी बदलाव हो सकता है.
बीसीसीआई ने गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में आइसोलेशन में कई नियमों में छूट दिलाने के लिये लेटर लिखा था लेकिन इसके 24 घंटे से भी कम समय में लॉकडाउन की घोषणा की गई. वही बीसीसीआई के लेटर के बाद टीम इंडिया को क्वींसलैंड हेल्थ डिपार्टमेन्ट के अधिकारी से चेतावनी मिली और बोला कि नियमों से कोई समझौता नहीं करेंगे.
क्वींसलैंड के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में बोला कि, रहाणे और उनकी टीम को सभी नियमों का पालन करना पड़ेगा. हमारे नियम उच्च और शानदार हैं. हमनें शुरू से खेल को बढ़ावा दिया है. इन नियमों की मदद से सफल आयोजन किये हैं. इसलिए ये नियम आगे जारी रहेंगे. उन्होंने बोला कि, मेरी समझ के मुताबिक, बातचीत बहुत पॉजिटिव हो रही है इसलिए इस टाइम ऐसी कोई चिंता मेरे लिए नहीं है.
बीसीसीआई ने ये भी बताया कि टीम इंडिया ने दौरे के शुरू में सहमति के मुताबिक, कई आइसोलेशन नियमों का पालन किया था. ब्रिस्बेन में आइसोलेशन नियमों के मुताबिक, प्लेयर्स को दिन के खेल के बाद अपने होटल के कमरों तक सीमित रहना होगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आश्वासन दिया है कि क्वीन्सलैंड सरकार के साथ एक समझौता हुआ है जिसके मुताबिक प्लेयर सहयोगी स्टाफ होटल के अंदर एक-दूसरे से मिल सकते हैं लेकिन मालूम हुआ है कि बीसीसीआई लिखित आश्वासन चाहता है. अब अगर चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में नहीं हो पाता है तो ये सिडनी में खेला जा सकता है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।