नाइजर में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, जानें क्या है वजह
निमाई : पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर के दो गांवो पर हुए हमले में करीब 100 लोगों के मारे जाने बाद सरकार ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। गृहमंत्री अलकाचे अल्हाडा ने सोमवार को देश में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।
फ्रांस के 24 ब्रॉडकास्टर ने श्री अल्हाडा के हवाले से कहा, “तीन दिन के राष्ट्रीय शोक के साथ-साथ क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने और जनता को भरोसा दिलाने के लिए यह फैसला किया गया है।”
उल्लेखनीय है कि शनिवार को नाइजर- माली सीमा के पास टिलबेरी के क्षेत्र में तचमो-बांगौ तथा जरौमदारेई के गांवों पर सशस्त्र समूहों ने हमला किया था। अगले दिन टोंडीकिविंडी समुदाय के मेयर अल्मोउ हसने ने बताया इस हमले में करीब 100 नागरिक मारे गए और 70 से अधिक अन्य घायल हुए है।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: कोलकाता : ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में चार की मौत
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
नाइजर में यह हमले ऐसे समय में हुए जब राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के नतीजे घोषित किए गए हैं। इन चुनावी नतीजों में सत्ताधारी दल के नेता मोहम्मद बाजोम ने 39.33 प्रतिशत मतों के साथ बढ़त बना ली है। फरवरी में होने वाले चुनाव में उनका सामना 17 प्रतिशत वोट पाने वाले पूर्व राष्ट्रपति महामने उस्माने के साथ होगा।