ज्ञान भंडारराष्ट्रीय

सेल और एनएमडीसी के तीन निदेशकों को भ्रष्टाचार के आरोप में किया गया निलंबित

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने कॉरपोरेट गवर्नेंस की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए कदाचार के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल के दो बोर्ड स्तर के अधिकारियों और लौह अयस्क कंपनी एनएमडीसी के एक निदेशक को निलंबित कर दिया है। इस्पात मंत्रालय के एक अन्य उपक्रम एनएमडीसी ने भी कहा कि उसके बोर्ड स्तर के अधिकारी वी. सुरेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इस्पात मंत्रालय ने 19 जनवरी, 2024 के अपने पत्रों के जरिये भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के आचरण, अनुशासन और अपील नियम, 1977 के नियम 20 के उप-नियम (1) द्वारा दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए वीएस चक्रवर्ती, निदेशक (वाणिज्यिक) और एके तुलसियानी, निदेशक (वित्त) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सेल ने शेयर बाजार को बताया कि उसने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 26 अन्य अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सेल इस्पात बनाने वाली देश की सबसे बड़े कंपनी है, जबकि एनएमडीसी बसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक इकाई है।

Related Articles

Back to top button