मेरठ में तेज धमाके के साथ तीन मकान हुए ध्वस्त, दो की मौत
मेरठ: फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में मंगलवार की देर रात को एक मकान में विस्फोट हो गया। इससे आसपास के तीन मकान ध्वस्त हो गए। इस विस्फोट में पिता-पुत्र की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।
जिस व्यक्ति के मकान में विस्फोट हुआ, उसके पास पटाखे बनाने का भी लाइसेंस था। प्रथमदृष्टया पुलिस गैस सिलेंडर में विस्फोट की बात कह रही है।
मेरठ के रसूलपुर गांव में मंगलवार की रात निसार के घर में अचानक विस्फोट हुआ और उसकी छत भरभराकर गिर गई। छत के मलबे में पूरा परिवार दब गया। इस धमाके से पास के दो मकानों की छत भी गिर गई और चौथे मकान में दरार आ गई।
यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश में प्रचंड शीतलहर, शून्य से 7.6 डिग्री नीचे पारा
विस्फोट की आवाज से लोग इकट्ठा हो गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जाने लगा। लोगों ने घायलों को पल्लवपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर निसार और उसके बेटे फैसल की मौत हो गई।
जबकि निसार की पत्नी शाहिदा, हारुन, अर्सी, शादान, सनी, सलेकी, आसमां, एजाज, सायन, अनस, अमन समेत 12 लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पर मेरठ पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। रात में ही आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी अजय साहनी, एसपी देहात अविनाश पांडेय मौके पर पहुंचे।
नफीस के पिता के नाम पटाखों का लाइसेंस
ग्रामीणों का कहना है कि निसार के पिता नफीस के नाम आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है। उसी लाइसेंस के आधार पर निसार का परिवार भी घर में आतिशबाजी बनाता था। घर में भारी मात्रा में बारूद व विस्फोटक सामान रखा हुआ था। उसमें आग लगने से ही धमाका हुआ।
एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि प्रथमदृष्टया गैस सिलेंडर फटने से हादसे की बात सामने आ रही है। फॉरेंसिक टीम सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।