तमिलनाडु में एक परिवार के तीन सदस्य जले हुए पाए गए, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के करमानीकुप्पम गांव में सोमवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने घर में जले हुए पाए गए, जिनके शरीर पर चोट के निशान भी थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा और पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों को इसकी सूचना दी। चूंकि मृतक के शव पर घाव के निशान और घर के अंदर और बाहर दोनों जगह खून के धब्बे पाए गए इसलिए पुलिस को यह हत्या का मामला लग रहा है। मृतकों की पहचान कमलेश्वरी (60), उनके बेटे सुरेनकुमार (40) और पोते निशांत (10) के रूप में हुई।
वरिष्ठ पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और तीनों को जलकर मृत पाया। शवों को पोस्टमाटर्म के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। संभावित सुराग पाने के लिए खोजी कुत्तों और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों ने की सहायता तलाशी अभियान चलाया गया। घटनास्थल का दौरा करने वाले जिला पुलिस अधीक्षक आर. राजाराम ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है।