दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के तीन सदस्य निकले कोरोना संक्रमित
जोहान्सबर्ग (एजेंसी): दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें एक सपोर्ट स्टाफ और बाकी दो खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले टीम का प्रशिक्षण कैम्प 27 जुलाई से प्रिटोरिया में शुरू होने वाला है। खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका(सीएसए) ने सभी को शिविर से हटा दिया है। सीएसए ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “संक्रमित पाए गए खिलाड़ी और सहायक कर्मचारी अब 10 दिनों की अवधि के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे और प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा नहीं लेंगे।”
सीएसए ने आगे कहा कि तीनों सदस्यों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। हमारी मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वह डॉक्टरों के निगरानी में ही रहेंगे। बता दें कि सीएसए ने इंग्लैंड दौरे से पहले 34 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया था। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की खिलाड़ी 14 अगस्त तक व्यक्तिगत प्रशिक्षण करेंगी। इसके बाद दो हफ्ते का प्रशिक्षण शिविर लगेगा, जो 16 अगस्त से शुरू होगा। इस शिविर से पहले भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दूसरे राउंड के कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। टीम को वहां 2 टी-20 और 4 एकदिनी मैचों की श्रृंखला खेलनी है।