State News- राज्यस्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल टीम के तीन मेंबर कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में खेलने आई दक्षिण अफ्रीका की फुटबॉल टीम के तीन मेंबर कोरोना पॉजिटिव हो गए है. इससे पहले भी शनिवार को कोरोना का एक मामला मिला था. टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका ने टोक्यो में ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए आए अपने फ़ुटबॉल दल में तीन मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.

कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स में थाबिसो मोनाने और कामोहेलो महलत्सी है. वीडियो एनालिस्ट मारियो माशा भी टोक्यों पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकले. गुरुवार को टीम का मैच मेजबान जापान के साथ है. दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल एसोसिएशन के हवाले से जारी मीडिया विज्ञप्ति में टीम के मैनेजर मैक्सोलिसी सिबम ने रविवार को बोला कि हमारे कैंप में कोरोना के तीन मामले निकले हैं. इसमें दो प्लेयर और एक अधिकारी है.

उन्होंने बोला कि माशा और मोनाने टेस्ट में पॉजिटिव निकले. महलत्सी टीम में नए प्लेयर है. इसकी वजह से प्रैक्टिस की मंजूरी मिलने तक टीम आइसोलेशन में है. इस वजह से कल रात हम ट्रैनिंग नहीं कर पाए. मेक्सिको और फ्रांस भी दक्षिण अफ्रीका के पहले दौर के ग्रुप में हैं.

ये भी पढ़े : ओलंपिक पर कोरोना का प्रकोप, तीन प्लेयर कोरोना संक्रमित

Related Articles

Back to top button