बिजनौर में कार की चपेट में आने से तीन नाबालिगों की मौत
बिजनौर: चार और आठ साल की उम्र के दो नाबालिग भाई-बहनों की उनके चचेरे भाई के साथ मौत हो गई, जब तीन यात्रियों को ले जा रहा एक तेज रफ्तार वाहन नियंत्रण खो बैठा और उनके घर में जा घुसा। नगीना देहात थाना क्षेत्र के लालवाला गांव में हुई इस घटना में उनके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि घर की सामने की दीवार भरभराकर गिर गई। एसएचओ मनोज कुमार ने कहा, मनीराम नामक 38 वर्षीय मजदूर, उसके दो बच्चे और भतीजा घर के बाहर खड़े थे, जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मानवी (8) और उसके भाई संस्कार (4) की मौके पर ही मौत हो गई । उनके 14 वर्षीय भतीजे राजा को गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां राजा ने दम तोड़ दिया और मनीराम की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसएचओ ने कहा, हमने फाजिल अहमद के स्वामित्व वाली कार को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे। मंडावर शहर के कार चालक फरमान को भी चोटें आई हैं। उसका इलाज चल रहा है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।