अपराधब्रेकिंगराजस्थानराज्य

डेयरी कलेक्शन एजेंट के सिर पर लोहे की रॉड मारकर 6.50 लाख रुपए लूट ले गए बाइक सवार तीन बदमाश

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में दिनदहाड़े लूट (Day robbery) का मामला (matter) सामने आया है। मंगलवार सुबह बदमाशों (Punks) ने डेयरी कलेक्शन एजेंट (Dairy Collection Agent) के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर साढ़े 6 लाख रुपए लूट लिए। वारदात में तीन बदमाश शामिल थे।

फाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना का पता चलने पर पुलिस कमिश्नरेट में दक्षिण जिले के एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने शहर के प्रमुख रास्तों पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई। हालांकि बदमाशों का कोई सुराग (The clue) हाथ नहीं लगा। लूट की वारदात सांगानेर में अनिता कॉलोनी (Anita Colony) के रहने वाले राजू माहेश्वरी (Raju Maheswari) के साथ हुई। वह पिछले कुछ अरसे से डेयरी कलेक्शन एजेंट का काम करते है। जिसमें डेयरी बूथों से रुपए कलेक्शन (Collection) कर एजेंसी संचालक (Agency director) को सौंपता है।

फाइल फोटो

मंगलवार सुबह राजू के पास कलेक्शन उगाही के करीब साढ़े 6 लाख रुपए थे। रूपए लेकर वह बाइक से सुबह करीब 10 बजे शिप्रापथ रोड (Shiprapath Road) से गुजर रहा था। तभी पीछा करते हुए नजदीक आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने राजू माहेश्वरी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। इससे राजू अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। बदमाशों ने उससे मारपीट की। अचानक हुए हमले से जब तक राजू संभल पाता इससे पहले बदमाशों ने उससे उसका वह बैग लूट लिया जिसमें 6 लाख से ज्यादा रुपए थे। वारदात के बाद पीड़ित राजू ने हल्ला मचाया। इससे वहां राहगीर इकट्‌ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस राजू से भी हर पहलू पर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button