टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आखिरी लिस्ट में तीन नाम, BJP विरोधी रहे मलिंगा कल दोपहर पार्टी में हुए शामिल, शाम को टिकट

जयपुर: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए बीजेपी (BJP) ने आखिरी सूची जारी कर दी है। बाकी बची तीन सीटों पर उम्मीदारों के नामों का एलान किया है। बीजेपी ने बाड़ी विधानसभा सीट से गिर्राज सिंह मलिंगा, बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा से अरुण अमराराम चौधरी को टिकट दिया है। मलिंगा रविवार दोपहर को ही बीजेपी में शामिल हुए हैं।

मलिंगा पर एक दलित अफसर को पीटने को लेकर केस दर्ज हुआ था। सियासी बाड़ाबंदी में मलिंगा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा विधायकों को फोन कर 10 करोड़ रुपए के ऑफर दे रही है। मलिंगा ने ये भी कहा था कि पायलट ने बीजेपी में आने के लिए 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मलिंगा ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में बहुत ज्यादा परेशान किया गया। कांग्रेस ने उनके खिलाफ एक इंजीनियर के साथ मारपीट करने का केस भी दर्ज कराया। यही नहीं मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कई बार कहा कि मामले की जांच नए सिरे से कराई जाए, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी। कांग्रेस से परेशान होकर अब मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं।

बता दें कि मलिंगा रविवार दोपहर को ही बीजेपी में शामिल हुए थे। देर रात उन्हें टिकट दे दिया गया। हालांकि, कहा ये जा रहा है कि दिन में ही उनकी टिकट पर फैसला हो गया था।

Related Articles

Back to top button