अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की में भारतीय नागरिक का अपहरण, मांगी थी 20 लाख की फिरौती, तीन पाकिस्तानी गिरफ्तार

अंकारा: तुर्की की पुलिस ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने एडिरने शहर में एक भारतीय नागरिक के अपहरण के आरोप में तीन पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने भारतीय व्यक्ति के परिवार से 24,000 डॉलर के बराबर 20 लाख भारतीय रुपये की मांग की थी। तुर्की की मीडिया ने कहा कि राधाकृष्णन नाम का एक युवा भारतीय काम के लिए तुर्की आया था। वह इस्तांबुल के एक रेस्तरां में बर्तन धोता था।

खबरों के मुताबिक, करीब एक महीने पहले, तीन पाकिस्तानी शरण चाहने वालों ने एक अनुवाद कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने राधाकृष्णन को एडिरने में फुसलाकर लेकर गए और फिर उनका अपहरण कर लिया। युवक के एक दोस्त ने तुर्की पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद देश के सुरक्षा अधिकारियों ने एक ऑपरेशन के जरिए उसे एडिरने के एक घर से बचाया।

तुर्की पुलिस ने मीडिया को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने इस युवक के हाथ-पैर बांध दिए थे और उसके परिवार को एक वीडियो भेजकर धमकी दी थी। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी शरण चाहने वालों के घर पर तुर्की पुलिस की कार्रवाई के दौरान, एक बिना लाइसेंस वाली बंदूक, चार पिस्तौल और कुछ धनराशि मिली जिसे जब्त कर लिया गया है। इस घटना में आपराधिक रिकॉर्ड वाले एक तुर्की नागरिक को अपहरणकर्ताओं को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

हर साल बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक तुर्की में शरण लेने जाते हैं। हालांकि, पाकिस्तानी होने के कारण तुर्की के लोग उन पर विश्वास नहीं कर पाते। इस कारण पाकिस्तानियों को तुर्की में काम मिलने में परेशानी होती है। इस कारण शरण लेने वाले पाकिस्तानी छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त हो जाते हैं और बाद में बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Related Articles

Back to top button