टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बुद्धादेब भट्टाचार्य समेत तीन लोगों ने ठुकराए पद्म पुरस्कार

नई दिल्ली: भारत सरकार ने 128 लोगों को पद्म पुरस्कार देने का ऐलान किया है. हालांकि सीपीएम नेता बुद्धादेब भट्टाचार्य समेत तीन लोगों ने इसे अस्वीकार कर दिया है.पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (CPIM) नेता बुद्धादेब भट्टाचार्य ने कहा है कि उन्हें पद्म भूषण के लिए नामांकित किया गया है या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन ऐसा हुआ तो वह इस सम्मान को स्वीकार नहीं करेंगे. पार्टी के सोशल मीडिया पेज पर बांग्ला में प्रकाशित एक बयान में भट्टाचार्य ने कहा, “मुझे पद्म भूषण अवॉर्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

मुझे इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया. अगर उन्होंने मुझे पद्म भूषण दिया है, तो मैं इसे अस्वीकार करता हूं” उधर भारत सरकार का कहना है कि भट्टाचार्य की पत्नी को इस बारे में सूचित किया गया था और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया था. एनडीटीवी के मुताबिक गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव ने बुद्धादेब भट्टाचार्य की पत्नी से मंगलवार सुबह बात की थी और उन्होंने स्वीकार करने पर सहमति दी थी. औरों ने भी ठुकराया बुद्धादेब भट्टाचार्य के अलावा दो और लोगों ने पद्म पुरस्कार ठुकराए हैं. तबलावादक पंडित अनिंदो चटर्जी ने कहा है कि उन्हें पद्मश्री की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.

एक बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बारे में फोन आया था लेकिन उन्हें अपमानित महसूस हुआ और उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया. उनके अलावा जानीमानी गायिका 90 वर्षीया संध्या मुखोप्पाध्याय ने भी पद्मश्री ठुकराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 75 वर्ष के लंबे करियर के बाद अगर सरकार को लगता है कि वह पद्मश्री के लायक हैं तो उन्हें यह पुरस्कार नहीं चाहिए.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “वे लोग (इनकार की) वजह जानना चाहते थे तो मैंने कहा मुझे नहीं चाहिए, यह मेरे लिए अपमान है. वे यह तक नहीं जानते कि इतने सालों में मैंने क्या काम किया है. ना वे मुझे जानते हैं ना भारतीय संगीत को. इतने सालों बाद अगर अब वे मुझे पुरस्कार देना चाहते हैं जबकि मैं मंच पर खड़ी भी नहीं हो सकती, तो मैं यह पुरस्कार कैसे ले सकती हूं?” पद्म पुरस्कारों का ऐलान करने से पहले नामांकित व्यक्तियों से सहमति ली जाती है. पहले भी कई बड़ी हस्तियां ये पुरस्कार लेने से इनकार कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button