स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में सोमवार को कोरोना के तीन प्लेयर सहित 16 नए केस निकले है. इस तरह से खेलों से जुड़े कुल मामलों की संख्या 148 हो गई है. आयोजकों ने कोरोना की अपनी दैनिक जानकारी में बोला कि तीन प्लेयर्स, चार ठेकेदारों, एक कर्मचारी तथा खेलों से संबंधित आठ अन्य व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है.
जो तीन प्लेयर्स पॉजिटिव है, वो खेल गांव में नहीं रह रहे थे. खेल गांव खुलने के बाद से वहां अभी तक 16 मामले निकले है. खेलों से संबंधित एक व्यक्ति और एक ठेकेदार जापान के निवासी हैं. तीनों प्लेयर्स और खेलों से संबंधित सात व्यक्ति 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में है. टोक्यो पहुंचने के बाद जिन देशों के प्लेयर्स कोरोना से पॉजिटिव हुए है.
उनमे चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड भी हैं. चेक गणराज्य के चार प्लेयर्स का टेस्ट पॉजिटिव निकला था, जिसकी वजह से उसे बीच वॉलीबाल और रोड साइकिलिंग से हटना पड़ा था.