युवक की हत्या के मामले में चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद : लोनी थाना क्षेत्र में युवक अजय की सरेराह हत्या किए जाने के मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने डीएलएफ पुस्ता चौकी इंचार्ज, एक दरोगा व हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई एक लोहे की रॉड व एक तमंचा बरामद किया है।
28 दिसम्बर को दो युवकों ने की थी हत्या
उल्लेखनीय है कि 28 दिसम्बर को चौकी डीएलएफ पुस्ता क्षेत्र में अजय की उस समय दो युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी थी जब वह अपने घर जा रहा था। अजय ने हत्या से पहले ही अपनी जान को खतरा बताते हुए चौकी में आरोपितों की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई करवाई नहीं की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की तलाश की और सोनिया विहार दिल्ली निवासी गोविंद व अमित को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
बोले एसएसपी कलानिधि नैथानी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को बताया कि गोविंद ने पुलिस को बताया है कि महाकाल मंदिर के बाहर उसकी फूलों व पूजा सामग्री की दुकान है, जबकि मंदिर के अंदर फूलों पूजा सामग्री की अजय की दुकान है। अजय गोविंद को परेशान करता था और उसे मंदिर के बाहर दुकान नहीं लगाने देता था। इसको लेकर उससे उसकी दुश्मनी हो गई। इसी के चलते उसने 28 दिसम्बर को डीएलएफ पुस्ता रोड पर अपने साथी अमित के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: पंजाब में फूट रही नक्सलवादी अमरबेल – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी लोनी की जांच उपरांत चौकी प्रभारी शशिपाल भारद्वाज, दरोगा अंकित कुमार तथा हेड कांस्टेबल धीरज चतुर्वेदी पर चौकी डीएलएफ पर नियुक्ति के दौरान पूर्व से ही मामला संज्ञान में होने के बावजूद कोई भी प्रभावी वैधानिक व उचित कार्रवाई न करने,लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।