कबीरधाम : अलग-अलग जगहों पर हुए तीन सड़क हादसे, एक की मौत और छह घायल, एक की हालत नाजुक
कबीरधाम: कबीरधाम जिले में अलग-अलग तीन बड़े सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में एक शख्स की मौत हो गई है और छह लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक है। ये सभी हादसे जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हैं। पहला हादसा चिल्फी घाटी थाना क्षेत्र के ग्राम धवईपानी मोड़ के पास हुआ। खमरिया निवासी बाबूराम सैयाम अपने बेटे जितेंद्र के साथ घर जा रहे थे।
बाइक को जितेंद्र चला रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाबूराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जितेंद्र की हालत गंभीर है। दूसरा सड़क हादसा पोंड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के बिलासपुर रोड स्थित ग्राम उसलापुर के पास में हुआ है। यात्री बस पोंड़ी से बिलासपुर की ओर जा रही थी। बस तेज रफ्तार में थी और हाईवा ट्रक के साथ जा भिड़ी। बस में बैठे चार यात्रियों को चोट आई है, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरा सड़क हादसा कवर्धा-जबलपुर हाईवे में स्थित ग्राम सिंघनपुरी में हुआ, जहां सड़क किनारे शव वाहन में एक कार जाकर भिड़ गई। इस हादसे में कार में बैठे चालक को हल्की चोट आई है, जिसे उपचार के लिए गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।