
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां शुक्रवार को घर लौट रहे तीन स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। यहां बारिश के बीच एक खाली पड़े मकान की दीवार गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को मामूली चोटें भी लगी हैं। हादसे में घायल हुए बच्चों की पहचान पंकज (8), ध्रुव (10) और आदी (8) के रूप में हुई है। फिलहाल तीनों बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि कॉल पर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जहां से तीनों बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया और फिर उन्हें अस्पताल भेजा गया। भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ।
मलबे में फंस गए बच्चे
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, “बड़ा चौक के पास मंडावली से दोपहर 12.58 बजे एक कॉल आई, जिसमें एक महिला ने बताया कि एक दीवार गिर गई है और कुछ स्कूली बच्चे उसके नीचे फंस गए हैं।” उन्होंने बताया कि साकेत ब्लॉक निवासी मनीषा (35) ने फोन पर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण एक पुराने बंद मकान की दीवार गिर गई है। उस समय कुछ स्कूली बच्चे घर लौट रहे थे और मलबे में दब गए।
तीनों बच्चों का इलाज जारी
वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों और एक पीसीआर टीम ने तीनों बच्चों को बचा लिया है। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर एक बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा, “हमारी टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों और पीसीआर इकाई ने मलबे से तीनों बच्चों को बाहर निकाल लिया, जिन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया।”